



Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में रेलवे रोड के निकट अवधूत आश्रम मार्ग पर दिनदहाड़े दूध बेचने वाले गुर्जर से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूटी गई नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा ऋषिकेश कोतवाली में सीओ पूर्णिमा गर्ग ने किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित गुलाम रसूल से लूट की वारदात के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। सीसीटीवी वीडियो के आधार पर लुटेरों की पहचान की गई। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान अमन भंडारी निवासी 14 बीघा, कैलाश निवासी मायाकुंड, पंकज निवासी ढालवाला, आकाश निवासी कुम्हारवाड़ा ऋषिकेश के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।







