ऋषिकेश:मुनि की रेती शराब की दुकान के पास हुए अजेंद्र कंडारी हत्याकांड के बाद से ही शराब के ठेके का विरोध लोगों के द्वारा किया जा रहा है,शराब की दुकान जहाँ पर स्थित है उस भूमि को लेकर भी विवाद की स्थिति बनी हुई है, वहीं इसके बीच अब ठेकेदार ने अपने ठेके के साथ आम पब्लिक पर भी निशाना साथ दिया है, ठेकेदार के बिगड़े बोल शायद ही लोगों के गले से उतरे.
मुनि के रेती स्थित शराब की दुकान का विरोध पिछले 6 दिनों से लगातार जारी है लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया है की शराब की दुकान जिस स्थान पर स्थित है उस भूमि को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं, लोगों का कहना है कि कागजो में शराब के ठेके के लिए भूमि 100 वर्ग मीटर है जबकि मौके पर भूमि पर कब्ज़ा अधिक किया हुआ है, आंदोलन कर रहे लोगों ने फीते से खुद ही ठेके की भूमि की नपाई कर डाली जिसमे भूमि अधिक निकली जिसके बाद लोगों ने कब्जा मुक्त करने की मांग भी प्रशासन से की है. प्रदर्शनकारी पूर्व विधायक नरेंद्र नगर ओम गोपाल रावत ने शराब के ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा की ठेकेदार ने अधिक भूमि पर कब्ज़ा किया हुआ है लेकिन प्रशासन में इतना भी दम नहीं है की कब्ज़ा हटा सके.
वहीं इस मामले में जब शराब के ठेके के अनुज्ञापि अरविन्द राणावत से बात की गई तो उनका जवाब बेहद चौकाने वाला मिला,अरविन्द ने कहा की मेरे ठेके की नपाई द्वेष भावना से की जा रही है,अब इसका खामियाजा मुनि की रेती और ढालवाला के लोगों को भुगतना पड़ेगा, अब इन क्षेत्रों की भी नापाई होगी.यहाँ पर भी सारी भूमियाँ इसी तरह की है.