


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला में अध्यक्ष और ईओ के बीच आपस में ठन गई है। पालिका अध्यक्ष ने ईओ पर मनमर्जी से फाइल साइन करने और काम करने का आरोप लगाया है। हालात इस कदर बिगड़े हैं कि खुद अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण को समर्थकों के साथ नगर पालिका दफ्तर के बाहर ईओ के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा है।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि अधिशासी अधिकारी (EO) उनकी बिल्कुल सुन नहीं रही है। आरोप लगाया कि वह खुद को बोर्ड से ऊपर समझ रही है। अपनी मनमर्जी से फाइलें साइन कर रही हैं। बिना बोर्ड संस्तुति के ऐसे कार्य कर रही है जो कि क्षेत्र में होने ही नहीं है। जब भी ईओ से कोई भी संबंधित फाइल मांगी जाती है तो फाइल देने में आना कानी होती है। आज भी शराब के ठेके की एनओसी को लेकर फाइल तलब की गई। लेकिन उनको फाइल नहीं दी गई। लंबे समय से उन्हें गुमराह किया जा रहा है। मनमानी के एक नहीं बल्कि कई मामले ईओ(EO) ने अपनी मर्जी से किए हुए हैं। आरोप लगाया कि किसी सफेद पोश के दबाव में ईओ(EO) काम कर रही है। मजबूरी में उन्हें अपने ही दफ्तर के बाहर ईओ के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा है।
नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला ईओ(EO) अंकिता जोशी का कहना है कि उन पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। सारे काम बोर्ड बैठक और नगर पालिका अध्यक्ष के संज्ञान में है और नीतिगत तरीके से किये जा रहे हैं।






