
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:भारत सरकार द्वारा 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू कर दी गई है, जिसमें से केवल अब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत जीएसटी (GST) मुख्य रूप से उत्पादों और सेवाओं पर लगाया जाएगा।
इसके निमित आज भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट द्वारा घाट रोड स्थित त्रिवेणी घाट बाजार में सभी व्यापारियों से मिलकर उनको इस उपहार की बधाई दी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए इस उपहार से सभी उत्साहित नजर आए, सभी ने भाजपा सरकार का अभिवादन किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा व्यापारियों को गुलाब की कली दी गई और उन सभी से इस ऐतिहासिक निर्णय को उत्सव की स्वरूप में मनाने की अपील की। महेंद्र भट्ट ने कहा की जीएसटी (GST) रिफॉर्म देश के सभी व्यापारियों के लिए सबसे बड़ा उपहार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभी व्यापारी दिल से आभार व्यक्त कर रहे हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि अपने पड़ोस और मोहल्ले के व्यापारियों के पास जाकर उनका मोदी सरकार की ओर से अभिवादन अवश्य करें।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की व्यापार मंडल ऋषिकेश के व्यापारी भाइयों से प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ आत्मीय मुलाकात की।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में दी गई छूट से आज बाजारों में फिर से रौनक लौट आई है और व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दे रही है।पूर्व में वित्त मंत्री होने के नाते जीएसटी से ग्राहकों एवं दुकानदार भाइयों को मिले लाभ का विश्लेषण भी साझा किया।इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद एवं आभार।
कार्यक्रम संयोजक प्रतीक कालिया द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ये ऐतिहासिक निर्णय न सिर्फ व्यापारियों के लिए बल्कि देश की आम जनता के लिए भी एक सबसे बड़ा तोहफा है।सभी लोग इस न्यू जीएसटी रिफॉर्म के आने से उत्साहित है और निश्चित है यह भारत के विकास का एक नया आयाम बनेगा।
कार्यक्रम में नगर निगम महापौर शम्भु पासवान, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश मनोज ध्यानी, बृजेश शर्मा,विनोद कोठारी,दीपक धमीजा,दिनेश सती,कृष्ण कुमार सिंघल, सतीश सरदार, सुरेन्द्र कक्कड़ , प्रदीप कोहली, सुधा असवाल, सरोज डिमरी, राम सिंह पंवार, अंकित डंग, अविनाश भारद्वाज, मोहित (बिट्टू), ज्योति साजवान, राधे श्याम जाटव, संजय शास्त्री,पुनीता भण्डारी,मोहित गुप्ता, पवन गोयल, राजकुमारी पंत,चेतन शर्मा,पंकज शर्मा, विनायक, पवन शर्मा, राजेश दिवाकर, राकेश पारछा, राजेंद्र बिश्लवान, सुनीता गौर, रमेश अरोड़, संजय ध्यानी, एकांत गोयल, बृज मोहन , विशाल कक्कड़, आलोक द्विवेदी, प्रमोद सती, राजपाल ठाकुर, आशु डंग, राहुल दिवाकर, अनीता ममगाई, संदीप गुप्ता, सुमित पंवार समेत नगर के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।