
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में रेलवे लाइन पार जल संस्थान कार्यालय के निकट एक चिकन शॉप में चोरी की वारदात हुई है। दुकान में रखे करीब 65 हजार रुपए नकद, मोबाइल और कई जरूरी दस्तावेज चोरी हुए है। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वीडियो में एक युवक दुकान के अंदर घुसकर चोरी करता हुआ दिखाई दिया है। पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है।
चिकन शॉप के मालिक चांदवीर ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे वह अपनी चिकन शॉप से घर चले गए। जिसके बाद कर्मचारी समीर दुकान पर आधा शटर नीचे करके सो गया। रात करीब 1:30 बजे आधे खुले शटर के नीचे से घुसकर चोरी की वारदात हुई। सुबह बिजली कड़कने की आवाज सुनकर समीर की आंख खुली। उसने अपना मोबाइल गायब देखा। गल्ले भी खुले हुए दिखाई दिये।
समीर की सूचना मिलते ही वह दुकान पर आए और उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किये। तत्काल 112 पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस ने पूछताछ के बाद तमाम जानकारी जुटाई। चांदवीर ने बताया कि फिलहाल अभी लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी है तहरीर लिख ली है जल्दी ही पुलिस को देंगे।