
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में काले की ढाल पर टूरिस्ट बस के अनियंत्रित होने से सड़क हादसा हुआ है। बस आगे चल रहे लोडर वाहन को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल से टकराई है। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी दो कार भी बस की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुई है।
टक्कर लगने से लोडर वाहन डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त होते हुए विपरीत दिशा में घूम गया। घटना में लोडर वाहन के ड्राइवर सहित दो लोग घायल हुए है। जिन्हें सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। घायलों की पहचान 23 वर्षीय नीतीश और 25 वर्षीय हरीश निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में हुई है। गनीमत रही कि पोल से टकराते ही बिजली की लाइन ट्रिप हो गई। जिससे बस में करंट नहीं दौड़ा और बस के अंदर बैठे टूरिस्ट की जान बच गई। बस में बैठे सभी टूरिस्ट अन्य वाहनों से गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं। फिलहाल काले की ढाल क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित है। विद्युत विभाग के कर्मचारी टूटे पोल को बदलने का कार्य कर रहे है। बताया जा रहा है की घटना के बाद टूरिस्ट बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए है।
आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि क्रेन से लोडर वाहन को सड़क से किनारे किया गया है। फिलहाल घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलती है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।