
Nitya Samchar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने ऋषिकेश और देहरादून से चोरी हुई दो स्कूटी बरामद की है। नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपियों ने चोरी की वारदात करने का जुर्म कबूल किया है।
कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि आदर्श ग्राम निवासी हरगोपाल अग्रवाल की स्कूटी चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिली। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और सीसीटीवी में कैद हुए चोरों को पकड़ने के प्रयास शुरू किये। आज बस अड्डा चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल ने जंगलात बैरियर के पास से चोरी हुई स्कूटी के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह और माइकल निवासी देहरादून के रूप में हुई।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने देहरादून में भी स्कूटी चोरी करने का जुर्म पुलिस को बताया। निशान देही पर चोरी की स्कूटी पुलिस ने डोईवाला के जंगल से बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देना बताया।