


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित इवाना रिसोर्ट में रेव पार्टी होती हुई पकड़ी गई है। पुलिस ने 9 महिलाओं सहित 37 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी लोग मुजफ्फरनगर यूपी के दुकानदार हैं।
पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष संतोष पैथवाल और रामझूला चौकी प्रभारी उत्तम रमोला की टीम ने रिसोर्ट में छापेमारी की। जिसमें गैर राज्यों से पहुंचे लोगों की रेव पार्टी होते हुए पकड़ी गई। जबकि बारिश के चलते एसडीएम यमकेश्वर ने 1 जुलाई से सभी रिजॉर्ट को बंद करने के आदेश जारी किए हुए हैं। ऐसे में पुलिस ने होटल स्वामी प्रशांत के खिलाफ एसडीएम के आदेशों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा रेव पार्टी के आयोजन की पहचान मवाना उत्तर प्रदेश निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है। जो एग्रीकल्चर कंपनी का मैनेजर है। कंपनी में चार करोड़ का टारगेट पूरा करने के लिए मनोज ने दुकानदारों को लोक लुभावनी स्कीम के तहत रेव पार्टी में आमंत्रित किया था।पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पकड़े गए सभी 37 लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि बीते वर्ष भी गंगा भोगपुर के एक रिसॉर्ट में रेव पार्टी और जुआ खेलते हुए एक रिजॉर्ट में कई लोगों को पकड़ा था।

