


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:‘जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोय’ जी हाँ लक्ष्मण झूला-नीलकंठ मार्ग पर सोमवार को घट्टू घाट के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भारी बारिश के बीच पहाड़ी से एक विशाल पत्थर चलती कार पर गिरा, जिससे कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। प्रशासन ने मार्ग बंद कर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।
थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ियों से जगह-जगह मलबा गिर रहा है। घट्टू गाड़ के समीप कार के ऊपर चट्टान गिर गई थी। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बंद रखा गया। इस दौरान दो-तीन अन्य कारों पर भी पत्थर गिरे, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे।
कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर बोल्डर गिरने से 2 की मौत 4 घायल
कोटद्वार। कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर सोमवार सुबह भारी बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मार्ग पर पहाड़ी से अचानक गिरे बोल्डर की चपेट में आने से एक टैक्सी वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक घटना में वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद पुलिस और राहत दल ने तुरंत घायलों को कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। CO कोटद्वार निहारिका सेमवाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों की पहचान की जा रही है तथा उनके परिजनों को सूचित किया जा चुका है।

