


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती में हिट एंड रन का केस सामने आया है। पीडब्लूडी तिराहे पर एक अज्ञात वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मारी है। घटना के बाद वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया है। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस ने मृतक की फोटो आसपास के थाना क्षेत्र में सर्कुलेट कर पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस खंगाल रही है। घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। लेकिन अभी घटना और मृतक के संबंध में कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल इतना ही पता चला है कि एक अज्ञात वाहन चालक युवक को टक्कर मार मौके से फरार हुआ है। वाहन चालक किसी और फरार हुआ है। इस संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

