


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत हॉकी ग्राउंड में एक नवजात किलकारी मारता हुआ मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने नवजात को उठाकर एम्स में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है कि आखिरकार नवजात की मां कौन है और नवजात को इस तरह लावारिस अवस्था में क्यों फेंका गया है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी की आईडीपीएल के हॉकी ग्राउंड में एक नवजात बिना कपड़ों के पड़ा है। जो किलकारी मार रहा है। सूचना मिलते ही आईडीपीएल चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नवजात को कपड़े में लपेटकर एम्स पहुंचाया। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने जब नवजात को हॉकी ग्राउंड से उठाया तो नवजात के शरीर पर चीटियां चलती हुई भी मिली। एम्स में डॉक्टरों ने चीटियों को हटाकर नवजात को नीकु वार्ड में भर्ती कर लिया है और उसके देखरेख शुरू कर दी है।
डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि नवजात कुछ घंटे पहले ही पैदा हुआ है क्योंकि नवजात की नाल भी नहीं काटी गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है कि आखिरकार नवजात की मां कौन है और उसे इस प्रकार लावारिस अवस्था में क्यों फेंका गया है। नवजात के हॉकी ग्राउंड में मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। हर कोई नवजात के ग्राउंड में फेंके जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चा करने में लगा है।

