


Nitya Samchar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के नजदीक मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में नहाने के दौरान ओंकारानंद घाट पर एक कांवड़ियां गंगा में बह गया। दृश्य देखकर जल पुलिस के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर गंगा में छलांग लगा दी और कुछ ही देर में गंगा में डूब रहे कांवड़ियां को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कांवड़ियां की पहचान तरुण कुमार निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। जान बचाए जाने पर कांवड़ियां ने जल पुलिस के जवानों का आभार व्यक्त किया है।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि कावड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने सभी गंगा घाटों पर जल पुलिस के जवानों को तैनात किया है। जिससे जल भरने आने वाले कावड़ियों के साथ यदि कोई हादसा हो जाए तो उनकी जान को आसानी से बचाया जा सके। इसी कड़ी में आज ओंकारानंद घाट पर हरियाणा रोहतक से नहाने पहुंचा कांवड़ियां गंगा में बहने लगा। जिसे जल पुलिस के जवान विदेश चौहान, नवीन उनियाल, आकाश नेगी और आशुतोष शर्मा ने सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया।
बता दें कि जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवान लगातार गंगा में बहने वाले कावड़ियों की जान बचाने में लगे हुए हैं।

