


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:एम्स ऋषिकेश में तैनात समुदाय विशेष के एक डॉक्टर के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता फिर से भड़क गए हैं। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के दिन डॉक्टर ने अपने स्टाफ को मिठाई बांटी है। हिंदू संगठनों ने डॉक्टर को एम्स से बर्खास्त करने की मांग कुछ दिन पहले की थी। लेकिन मांग पर ध्यान नहीं दिए जाने से हिंदू संगठन गुस्से में हैं।
आज हिंदू संगठनों ने एम्स परिसर में घुसकर नारेबाजी और प्रदर्शन करने की कोशिश की। मगर एम्स प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को एम्स के गेट पर ही रोक दिया। जिससे हिंदू संगठनों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और हिंदू संगठनों ने गेट के बाहर ही नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि एम्स प्रशासन समुदाय विशेष के डॉक्टर पर कार्रवाई करने से बच रहा है। हिंदू संगठनों ने डॉक्टर को बर्खास्त नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े नरेश उनियाल और राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि देश विरोधी मानसिकता के व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्दी ही उग्र आंदोलन होगा।
उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद कुछ दिन पहले केंद्र प्रशासन से मुलाकात कर उनको घटना की जानकारी दी गई और समुदाय विशेष के डॉक्टर को एम्स से बर्खास्त करने की भी मांग की। लेकिन अभी तक एम्स प्रशासन ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया। इसलिए आज दोबारा से एम्स के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करने का कार्यक्रम किया गया। लेकिन एम्स प्रशासन ने हिंदू संगठनों को एम्स के अंदर नहीं घुसने दिया जिसकी वह निंदा करते हैं। वही एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है। एम्स प्रशासन की जांच में हिंदू संगठनों के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।

