


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दिलाई लेकिन कुछ लोगों के लिए यह बारिश परेशानी बनकर आई है, जी हां हम बात कर रहे हैं ऋषिकेश के बापू ग्राम क्षेत्र की जहां पर थोड़ी ही देर की बारिश ने जीवन नर्क बना दिया हैं, तस्वीरें देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को आवाजाही करने में किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल बीते 3 वर्षों से बापू ग्राम क्षेत्र की सड़कों की खुदाई कर सीवर लाइन डाली गई लेकिन खुदाई के बाद सड़कों को बनाना शायद जिम्मेदारी विभाग भूल गया, इस समय आलम यह हो गया है कि लोगों को आवाजाही करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,आज जब थोड़ी देरतक हुई बारिश ने गलियों को जलमग्न कर दिया वहीं खुदाई की वजह से सड़के कीचड़ में तब्दील हो गई। आप जो ताजा तस्वीरें देख पा रहे हैं वह नगर निगम के पार्षद अनिल रावत के घर के बाहर की हैं इसी गली में उनके निवास है।
स्थानीय पार्षद अनिल रावत ने कहा कि बापूग्राम गलियों की खुदाई कर छोड़ दी गई है यही कारण है कि लोगों को बारिश के मौसम में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, उन्होंने कहा कि सबसे अधिक दिक्कतें महिलाओं बुजुर्गों और बच्चों को होती है अनिल रावत ने दावा किया कि बापू ग्राम की सड़कों को बनवाने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं, उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे अपने क्षेत्र का पार्षद चुना है तो मैं उनकी उम्मीदों पर खड़ा करूंगा।

