


Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के समीप खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। फायर ब्रिगेड में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझी तब तक कार जल कर खाक को गई।
हरिद्वार रोड स्थित कोयल घाटी में सड़क किनारे खड़ी कार देखते देखते आग का गोला बन गई। कार में आग इतनी भयंकर लगी कि कुछ ही मिनट में कार जलकर खाक हो गई। आग लगने की घटना से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन वह सफल नहीं हुए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कार के अंदर कोई मौजूद नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। प्रथम दृष्टि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। कार होटल व्यवसाई विवेक तिवारी की है।
उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वह मौके पर मौजूद नहीं थे। सूचना मिलने पर जब वह मौके पर आए तब तक कार पूरी जल चुकी थी। फायर अफसर सुनील रावत ने बताया कि यदि आग बुझाने में कुछ और ज्यादा देर होती तो कार के समीप खड़े विशाल पेड़ को भी आग लग जाती। जिससे बड़ा हादसा होता।

