


Nitya Samachar UK
Rishikesh:विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश पंहुच रहे श्रद्धालुओं की सेवा में वैसे तो कई लोग लगे हुए हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी अलग ही छाप छोड़ रहे हैं,जी हां ऋषिकेश में तैनात पुलिस अधिकारी दम्पत्ति श्रद्धालुओं की सेवा ऐसे लीन हो गए हैं की वे अपने बच्चों तक से मिलने नहीं जा रहे हैं,यह दम्पत्ति पुलिस विभाग के साथ साथ उत्तराखंड का भी देश में मान बढ़ा रहे हैं,एसपी देहात ने दोनों की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है।
https://www.facebook.com/share/v/o2hi2BV24wpY5aSg/?mibextid=oFDknk
उत्तराखंड मित्र पुलिस के स्लोगन को ऋषिकेश मैं तैनात पुलिस अधिकारी दंपति चरितार्थ कर रहे हैं, चार धाम यात्रा में तैनात यह अधिकारी चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लीन हो गए हैं, चार धाम यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जो ऑफलाइन पंजीकरण नहीं होने की वजह से मदद की आस अधिकारियों से लगाए बैठे है। ऐसे में महिला सब इंस्पेक्टर आरती कलूड़ा और उनके पति सब इंस्पेक्टर निखिलेश बिष्ट श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करने में लगे हैं। जिससे यह दोनों अफसर श्रद्धालुओं के दिल में उतर गए हैं। इन दोनों अफसरों की मधुर वाणी और व्यवहार भी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। मदद मिलने पर श्रद्धालु इन दोनों अफसर को खूब दुआएं भी देते हुए नजर आए हैं।
एसपी देहात लोकजीत सिंह ने बताया कि निखिलेश और आरती की दो और चार साल की दो बेटियां हैं। जो ढालवाला में अपनी नानी के पास रह रही हैं। निखलेश और आरती दोनों यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर में 24 घंटे मौजूद हैं। जो पूरी निष्ठा के साथ श्रद्धालुओं की मदद करने का काम कर रहे हैं। इन दोनों अफसरों की कार्यशैली से पुलिस के आला अधिकारी भी काफी खुश हैं। इनकी कार्यशैली से उत्तराखंड पुलिस का नाम भी रोशन हो रहा है। चार धाम यात्रा समाप्ति के बाद दोनों पुलिस अफसरों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन करने का काम भी किया जाएगा।

