Nitya Samachar UK
ऋषिकेश डेस्क:एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती लगातार शराबबंदी की मांग कर रही है। उमा भारती इसे लेकर राजधानी भोपाल में सड़क पर उतर गई हैं। उन्होंने भोपाल स्थित बरखेड़ पठानी, आजाद नगर और बीएचईएल इलाके में जाकर हंगामा किया है। यहां मजदूरों की बड़ी बस्ती है। लाइन से शराब की दुकानें भी हैं। उमा भारती के साथ वहां लोगों की भीड़ भी चल रही थी। इस दौरान उमा भारती शराब दुकान के अंदर घुस गईं। हाथ में वह बड़ा पत्थर लेकर गई थीं। उमा भारती ने पत्थर से शराब की रखी बोतलों पर मार दिया। इसका वीडियो उन्होंने खुद भी ट्वीट किया है।
https://twitter.com/umasribharti?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1502991008497532932%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fhimshikharkhabar.com%2Fsadhvi-against-liquor-former-chief-minister-uma-bharti-threw-stones-by-entering-the-liquor-shop-said-alcoholics-misbehave-with-women%2F