Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। विधानसभा चुनाव में ऋषिकेश सीट पर चौथी बार रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करने पर चौथी बार निर्वाचित विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने नगर क्षेत्र में विभिन्न मार्गों से विजय जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने समर्थन के लिए हाथ जोड़कर स्थानीय लोगों का आभार किया।
हरिद्वार रोड स्थित एक वैडिंग प्वाइंट से विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने विजय जुलूस की शुरूआत की। विभिन्न मार्गों से होते हुए निकले विजय जुलूस में कार्यकर्ताओं ने डीजे पर जमकर डांस किया। खुशी का इजहार करते हुए उन्होंने आतिशबाजी कर गुलाल भी उड़ाया। अग्रवाल के साथ पूरे चुनाव में कदम से कदम मिलाकर प्रचार में दिखीं उनकी पत्नी भी नजर आई। वह भी स्थानीय लोगों का भारी मतों से जीत दिलाने पर हाथ जोड़कर आभार जताती दिखीं। खास बातचीत में अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोगों ने चुनाव में दुष्प्रचार किया, लेकिन लोगों ने इसे नकारते हुए विकास के नाम पर वोट दिया। नई सरकार में ओहदे को लेकर पूछे सवाल पर बोले कि, चाहत सभी की होती।
बावजूद, यह फैसला हाईकमान को करना है। वहां से जो भी जिम्मेदारी होगी, उसपर पूरी तरह से इसबार भी खरा उतरने की हरसंभव कोशिश की जाएगी। मौके पर दिनेश सती, संदीप गुप्ता, रविंद्र राणा, गोपाल सती, रमन अरोड़ा, संजय शास्त्री, सुमित थपलियाल, शिवकुमार गौतम, नितिन सक्सेना, जयंत शर्मा, सुमित सेठी, दुर्गेश कुमार, विकास तेवतिया, प्रदीप कोहली, संदीप खुराना, मनोज जैन आदि मौजूद थे।