Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो लक्ष्मण झूला पुल का बताया जा रहा है, वीडियो में लक्ष्मणझूला पुल के सपोर्टिंग वायर पर एक युवती अपनी जान की बाजी लगाते हुए तार पर चलने की कोशिश करते हुए गंगा नदी में गिर जाती है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि यह युवती एक छोटी सी शर्त के चक्कर में अपनी जान की बाजी लगाते हुए यह हरकत कर रही थी।
https://youtube.com/shorts/UGPS0Vh4DDs?feature=share
https://youtube.com/shorts/UGPS0Vh4DDs?feature=share
इस वीडियो के बारे में पड़ताल करने के बाद सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार युवती के कुछ साथियों ने शर्त लगाई थी जिस चर्च को पूरा करने के लिए इस लड़की ने अपनी जान को जोखिम में डाल दिया था, गनीमत रहेगी उस दौरान गंगा में कुछ रात संचालक राष्ट्र चला रहे थे इसी दौरान यह लड़की गंगा में गिरी थी जिसको रात संचालकों ने बचा लिया था।