Nitya Samachar UK
ऋषिकेश-शहर में इन दिनों आवास विकास क्षेत्र से लापता हुआ एक भोटिया कुत्ता लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। कुत्ते को तलाशने के लिए सोशल मीडिया का जहां सहारा लिया गया है। वहीं पुलिस से भी कुत्ते को तलाशने की मांग की गई है।
खास बात यह है कि पुलिस भी कुत्ते को तलाशने में दिलचस्पी लेती हुई दिखाई दे रही है। दावा है कि कुत्ते को ले जाते हुए एक फूड कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिसके बाद से लगातार पुलिस पर भी पॉलिटकल दबाव बनाकर कुत्ते को तलाशने की कोशिश की जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि कुत्ते को तलाश कर वापस लाकर देने वाले व्यक्ति को बतौर इनाम 5000 रुपए भी देने की घोषणा की गई है। इससे संबंधित जानकारी लगाता सोशल मीडिया पर भी वायरल की जा रही है। कुत्ते की स्वामिनी सर्मिष्ठा पटेल ने बताया कि उन्हें अपने कुत्ते से बहुत प्यार है। जिस दिन से वह लापता हुआ है तब से वह लगातार उसको तलाश करने की कोशिश में लगी हुई हैं।
बताया कुत्ता गुम होने के बाद एक फूड कंपनी के डिलीवरी बॉय को कुत्ता स्कूटी पर आगे बैठा कर ले जाते हुए तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस से कुत्ते को जल्द से जल्द तलाश करने की मांग की है।